CG Job : बलरामपुर अद्वितीय महिला किसान प्रोड्यूसर कम्पनी लिमिटेड रामचन्द्रपुर में निकली भर्ती

CG Job : कार्यालय जिला पंचायत बलरामपुर-रामानुजगंज का पत्र क्र./ / एन.आर.एल.एम. / जि.पं./2024 बलरामपुर दिनांक 23/09/2024 के द्वारा दिये गये निर्देशानुसार अद्वितीय महिला किसान प्रोड्यूसर कम्पनी लिमिटेड ग्राम पंचायत कमलपुर जनपद पंचायत रामचन्द्रपुर का गठन किया गया उक्त उत्पादक कम्पनी में कृषक उत्पादक संगठन एफपीओ से संबंधित कार्यों कुशल वित्तीय प्रबंधन, मार्केटिंग सहयोग, लेखा संधारण, नियोजन इत्यादि कार्य को सूचारू रूप से संचालित किये जाने हेतु पदनाम कृषक उत्पादक संगठन (एफपीओ) हेतु मुख्य कार्यपालन अधिकारी (सी.ई.ओ.) का चयन हेतु निम्नाकिंत शर्तों के अधीन आमंत्रित किया जाता है।

CG Job : बलरामपुर अद्वितीय महिला किसान प्रोड्यूसर कम्पनी लिमिटेड रामचन्द्रपुर में निकली भर्ती
CG Job : बलरामपुर अद्वितीय महिला किसान प्रोड्यूसर कम्पनी लिमिटेड रामचन्द्रपुर में निकली भर्ती

अतः इच्छुक महिला / पुरूष उम्मीदवार दिनांक 16.10.2024 समय सायं 05 बजे तक कार्यालयीन समयावधि में रजिस्टर्ड डाक के माध्यम से निर्धारित प्रारूप में आवेदन कर सकते है।

1. CG Job : भर्ती हेतु रिक्त पद का विवरण

क्रमांकपदनामअजाअजजाअपिवसामान्यकुल
1कृषक उत्पादक संगठन मुख्य कार्यपालन अधिकारी (एफपीओ-सी.ई.ओ.)0000101
कुल0000101

2. CG Job : शैक्षणिक योग्यता

  1. शासन द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कृषि, कृषि विपणन, उद्यानिकी, कृषि व्यवसाय प्रबंधन में स्नातक या बी.बी.ए. या समकक्ष होना चाहिये ।
  2. यदि स्वय सहायता समूह में संलग्न सदस्य एवं उसके परिवार के सदस्य द्वारा उपरोक्त मापदण्ड को पूरा करते है तो चयन हेतु प्राथमिकता से विचार किया जा सकता है।

3. CG Job : अनुभव

  1. ग्रामीण क्षेत्रो में एग्री उत्पाद वनोपज, स्थानीय उत्पाद के प्रसंस्करण, ग्रेडिंग एवं मार्केटिंग में न्यूनमतम 03 वर्ष का कार्यानुभव।

4. CG Job : अन्य आवश्यक योग्यता

  1. हिन्दी एवं अंग्रेजी भाषा में कार्य करने में सक्षम। साथ ही स्थानीय भाषा का ज्ञान हो।
  2. कम्प्यूटर एवं एम.एस. आफिस में कार्य करने में दक्ष हो।
  3. रिपोर्ट लेखा एवं डेटा प्रबंधन में दक्षता।
  4. आयु सीमा- अभ्यर्थी की आयु दिनांक 01 जनवरी 2024 की स्थिति में 21 वर्ष से अधिक तथा 45 वर्ष से कम हों।
  5. क्षेत्र भ्रमण हेतु स्वयं का दो पहिया वाहन (वाहन का आवश्यक दस्तावेज एवं हेलमेट) हो ।

निवास : छत्तीसगढ़ राज्य / जिले का मूल निवासी हो को प्राथमिकता दिया जावेगा। जिले / राज्य में पात्र अभ्यर्थी ना मिलने की स्थिति में अन्य राज्य के अभ्यर्थी को चयन किया जा सकता है।

5. मानदेय –

  1. सी.ई.ओ- एफपीओ हेतु मासिक मानदेय एकमुश्त अधिकतम 15 हजार से 25 हजार प्रतिमाह के मध्य बीओडी सदस्यो के अनुमोदन एवं जिला मिशन प्रबंधन ईकाइ की सहमति पर निर्धारित किया जायेगा। जो कि अधिकतम 25 हजार तक प्रतिमाह होगी।
  2. कम्पनी के वार्षिक शुद्ध लाभ के आधार पर बीओडी सदस्यो के अनुमोदन एवं जिला मिशन प्रबंधन ईकाई की सहमति पर शुद्ध लाभ राशि अधिकतम 05 प्रतिशत प्रोत्साहन राशि के रूप में दिया जा सकता है।

6. सेवा समाप्ति :-

  1. यदि किसी भी एफपीओ सी.ई.ओ. को वित्तीय कुप्रबंधन किसी भी रूप किसी अन्य अवैध गतिविधियों संदिग्ध या कार्य प्रदर्शन संतोषजनक स्तः से निचे होने पर बीओडी सदस्यो की समिति द्वार निर्यण लिया जावेगा।
  2. समिति में बीओडी सदस्य होगे। जाँच समिति रिपोर्ट पर चयन एवं मूल्यांकन समिति द्वारा अन्तिम निर्णय लिया जावेगा।
  3. समिति द्वारा एफपीओ सी.ई.ओ. के कार्य संतोषजनक न पाये जाने पर 03 कारण बताओ सूचना देने के पश्चात स्पष्टीकरण संतोषजनक नही पाये जाने एवं आरोप सही पाये जाने की स्थिति में समिति की सहमति से दोषी की सेवा समाप्ति एवं दण्डित करने का अधिकार सुरक्षित रखती है। कार्य संतोषजनक न होने पर अनुमोदन लेने के बाद संबंधित एफपीओ सी.ई.ओ. को एक महिने का अग्रिम सूचना दे कर सेवा समाप्ति की कार्यवाही किया जा सकता है।
  4. एफपीओ सी.ई.ओ. का पद छोडने से पूर्व हैण्ड ओवर प्रक्रिया पूरी करनी होगी।

Notification : Click Here

Official Website : Click Here

इस तारीख तक कर सकते हैं आवेदन।

आवेदन डायरेक्टर अद्वितीय महिला किसान प्रोड्यूसर कम्पनी लिमिटेड ग्राम कमलपुर, जनपद पंचायत रामचन्द्रपुर NRLM बिहान शाखा जिला बलरामपुर-रामानुजगंज छ0ग0 497220 के नाम पंजीकृत डाक के माध्यम से निर्धारित अन्तिम तिथी 16.10 2024 को साम 05 बजे तक स्वीकार किया जावेगा।

इसे भी पढ़ें : CG Job : बालोद समग्र जिला परियोजना कार्यालय में निकली फिजियो थैरेपिस्ट और स्पीचथैरेपी पदों के लिए भर्तियां देखें पूरी जानकारी।

Leave a Comment